¡Sorpréndeme!

WPL 2025 Full Schedule: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 में कब कहां किसका मुकबला, पूरा शेड्यूल | वनइंडिया

2025-01-17 121 Dailymotion

Womens Premier League 2025: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के तीसरे सीजन का शेड्यूल रिलीज हो गया है। 14 फरवरी को डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच वडोदरा में ओपनिंग मैच होगा। मुंबई में 13 मार्च को एलिमिनेटर और 15 मार्च को फाइनल खेला जाएगा। इस बार 2 की बजाय 4 वेन्यू पर मुकाबले होंगे। लखनऊ और बेंगलुरु बाकी 2 वेन्यू हैं। टूर्नामेंट में 5 ही टीमें रहेंगी, सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 2-2 मैच खेलेगी। इस तरह एक टीम 8 मैच खेलेगी। टूर्नामेंट में टोटल 22 मैच होंगे।


#WPL2025 #SmritiMandhana #EllysePerry #WomensPremierLeague #RCB #WPLSchedule #MIW #DCW #HarmanpreetKaur #WPLVenues #womenscricket